Christian Priest Was Beaten Up By A Right-wing Hindu Mob Inside A Police Station In Raipur Video Viral – रायपुरः पादरी पर लगा धर्मांतरण का आरोप, थाने में भीड़ ने की पिटाई; वायरल हुआ Video

[ad_1]

रायपुरः पादरी पर लगा धर्मांतरण का आरोप, थाने में भीड़ ने की पिटाई; वायरल हुआ Video

रायपुर में गुस्साई भीड़ ने कर दी पादरी की पिटाई.

भोपाल:

जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में रायपुर के एक पुलिस थाने के अंदर दक्षिणपंथी हिंदू भीड़ ने आज एक ईसाई पुजारी की पिटाई कर दी. इसके बाद गुस्साई भीड़ और पादरी के साथ आए लोगों के बीच थाने के परिसर में नोक-झोंक भी हुई, जब उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया था. घटना रायपुर के पुरानी बस्ती थाने की है. पुलिस को भटगांव इलाके में जबरन धर्म परिवर्तन कराने की शिकायत मिली थी. कुछ स्थानीय दक्षिणपंथी हिंदुत्व नेता भी कुछ ही देर में थाने पहुंच गए.

यह भी पढ़ें

शिकायतकर्ता गुस्से में थे और उन्होंने इस तरह के धर्मांतरण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए थाने का घेराव कर दिया. भटगांव क्षेत्र के ईसाई समुदाय के कुछ अन्य सदस्यों के साथ पादरी के आने से भीड़ और पूछताछ के लिए बुलाए गए लोगों के बीच बहस होने लगी.

इसके बाद पादरी को थाना प्रभारी के कमरे में ले जाया गया जहां स्थिति और तनावपूर्ण हो गई. अधिकारियों ने कहा कि देखते ही देखते गुस्साई भीड़ पादरी पर हमलावर हो गई. घटना के एक वीडियो में कुछ सदस्यों को पुजारी को चप्पल और जूते से मारते हुए दिखाया गया है.



[ad_2]

Source link