Congress Told Priyanka Gandhi Priyanka UP Ki Ummeed In Promo, Election Strategy Is Being Prepared In Lucknow – कांग्रेस ने प्रोमो में प्रियंका गांधी को बताया UP की उम्मीद, लखनऊ में तैयार हो रही है चुनावी रणनीति

[ad_1]

कांग्रेस ने प्रोमो में प्रियंका गांधी को बताया 'UP की उम्मीद', लखनऊ में तैयार हो रही है चुनावी रणनीति

चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे प्रदेश में 12 हजार किलोमीटर लंबी ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ निकालेगी.

लखनऊ:

प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) पर कांग्रेस ने यूपी चुनाव का शुक्रवार को एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें उन्हें ‘यूपी की उम्मीद’ बताया गया है. प्रियंका लखनऊ में यूपी चुनाव की रणनीति तैयार कर रही हैं. आज तय हुआ कि चुनाव से पहले कांग्रेस पूरे प्रदेश में 12 हजार किलोमीटर लंबी ‘प्रतिज्ञा यात्रा’ निकालेगी. इस यात्रा में कांग्रेस के सारे बड़े नेता वक्त-वक्त पर शामिल होंगे.प्रियंका गांधी पार्टी की महासचिव और यूपी की प्रभारी तो हैं ही, वो यहां पार्टी की सबसे बड़ी न्यूजमेकर भी हैं. वो सुर्खियां बनती हैं और सुर्खियों बटोरती हैं. कांग्रेस ने उनके ऊपर यूपी चुनाव का आज पहला प्रोमो जारी किया है, इसमें प्रियंका गांधी को ‘यूपी की उम्मीद’ कहा गया है.

यह भी पढ़ें

[ad_2]

Source link