[ad_1]

प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:
विशेष रसायन बनाने वाली एमी आर्गेनिक्स के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) को बोली के दूसरे दिन बृहस्पतिवार को 3.90 गुना अभिदान मिला.बीएसई में उपलब्ध आंकड़े के अनुसार 569.63 करोड़ रुपये के आईपीओ के तहत कुल 2,55,07,200 शेयर के लिये बोलियां आयी जबकि पेशकश 65,42,342 शेयर की है.पात्र संस्थागत खरीदारों की श्रेणी में 1.43 गुना, गैर-संस्थागत निवेशकों की श्रेणी में 1.51 गुना और खुदरा निवेशकों की श्रेणी में 6.32 गुना अभिदान मिला है. कंपनी के निर्गम को बुधवार को बोली खुलने के कुछ ही घंटों में पूर्ण अभिदान मिल गया था.
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
यह भी पढ़ें
[ad_2]
Source link